लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक आशुतोष टंडन गोपाल जी (Ashutosh Tandon) का आज निधन हो गया। आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक थे। वह लंबे समय से बीमार थे और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) को कैंसर से पीड़ित बताया जा रहा था। उनके निधन से पार्टी में शोक की लहर है।
बता दें कि आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) लखनऊ के सांसद रहे लालजी टंडन के पुत्र थे। पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे। उन्हें ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। आशुतोष टंडन वर्तमान में लखनऊ पूर्व सीट से बीजेपी के विधायक थे। इससे पहले वह यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) को लोग गोपालजी टंडन के नाम से भी जानते हैं। लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई है। वह साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में उन्होने लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में टंडन (Ashutosh Tandon)के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में वह लखनऊ से तीसरी बार विधायक बने थे।
गोपालजी टंडन (Ashutosh Tandon)के पिता लालजी टंडन प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा थे। उन्होंने लखनऊ से कई बार चुनाव लड़ा औऱ जीता। लालजी टंडन ने 2019 में अपना उत्तराधिकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को बना दिया था।