Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यार्कशर के पूर्व स्टाफ बोले- एशियाई होने के कारण पुजारा को बुलाते थे ‘स्टीव’

pujara

पुजारा

लीडॅस| नस्लवाद के आरोपों से घिरी यॉर्कशर काउंटी के खिलाफ क्रिकेटर अजीम रफीक के दावों का समर्थन करते हुए उसके पूर्व कर्मचारियों ने कहा कि भारत के चेतेश्वर पुजारा को भी एशियाई होने और चमड़ी के रंग के कारण ‘स्टीव’ बुलाया जाता था।

वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीनो बेस्ट और पाकिस्तान के राणा नावेद उल हसन ने रफीक के आरोपों के समर्थन में सबूत पेश किये हैं। उनके आरोपों की जांच चल रही है।

अफ्रीकी टीम का कोरोना टेस्ट निगेटिव, जल्द खेला जाएगा पहला मैच

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार यॉर्कशर के दो पूर्व कर्मचारियों ताज बट और टोनी बाउरी ने क्लब में संस्थागत नस्लवाद के खिलाफ सबूत दिये हैं। यॉर्कशर क्रिकेट फाउंडेशन के साथ सामुदायिक विकास अधिकारी के तौर पर काम कर चुके बट ने कहा,’एशियाई समुदाय का जिक्र करते समय बार बार टैक्सी चालकों और रेस्तरां में काम करने वालों का हवाला दिया जाता था।’

उन्होंने कहा,’एशियाई मूल के हर व्यक्ति को वे स्टीव बुलाते थे। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी स्टीव कहा जाता था क्योंकि वे उनके नाम का उच्चारण नहीं कर पाते थे।’ बट ने छह महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version