Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

’75वां आजादी का अमृत महोत्सव उमंग उड़ान’ प्रतियोगिता में खूब लड़े पेंच

लखनऊ। कल्चरल मिनिस्ट्री दिल्ली के सानिध्य में मकर संक्रांति के उपलक्ष में लखनऊ काईट कॉन्टेस्ट एसोसिएशन के तत्वधान में 75वें स्वतंत्रा दिवस के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव मकर सक्रांति के मौके पर गोमतीनगर-1090 चौराहे के पास रिवरफ्रंट मैदान में लखनऊ की पतंगबाजी का मुकाबला किया गया।

इस पतंगबाजी प्रतियोगिता में 64 क्लब शामिल हुए, हर एक को एक-एक पेज लड़ाना था। लगातार पेंच काटते हुए चौथा स्थान एस एस क्लब के छोटू ने प्राप्त किया। तीसरा स्थान अफजल ने इंसाफ क्लब से प्राप्त किया, यम क्लब से दूसरा स्थान अमान ने हासिल किया वहीं न्यू एक्सीलेंट क्लब के काजिम ने कई बेहतरीन पेंच काटकर पहला पुरस्कार हासिल किया।

लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने किया विजेताओं का सम्मान

आजादी के अमृत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी विजिलेंस आलोक चतुर्वेदी शामिल रहे। उन्होने लखनऊ के मशहूर पतंगबाज सरवत जमाल का एक पेंच भी काटा, संस्था के अध्यक्ष पप्पू गुप्ता ने उन्हे अंग वस्त्र/स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष/लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह शील्ड एवं रु. 11000 प्रथम पुरस्कार, 71 सौ रुपए सेकंड पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आलोक त्रिपाठी का सम्मान “सरगर्मियां” न्यूज के समाचार संपादक मोहम्मद फहीम वह सचिव शारिक खान ने अंगवस्त्र/स्मृति चिन्ह देकर किया।

अति विशिष्ट अतिथि पार्षद यावर हुसैन रेशू ने संरक्षक सैयद साहब, जोहान, शैफ खान, शेरू साहब, मुन्ना भाई, जफर आगा, शाह आलम, पत्रकार मोहम्मद फहीम अहमद, शानू, जोहान, सदफ एवं पूरी कमेटी के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया।

गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई गुरु गोरखनाथ को श्रद्धा की पवित्र खिचड़ी

इस अवसर पर लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, मीडिया प्रभारी त्रिनाथ शर्मा एवं बड़ी संख्या में पतंग प्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version