उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लापता बच्चे का खेत में शव मिला है। उसका धड़ और सिर अलग-अलग मिलने से सनसनी फैल गई है। धड़ से सिर करीब 10 मीटर की दूरी पर पड़ा था। बच्चा 28 फरवरी से लापता था। वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है। हालांकि घरवालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी तरह की रंजिश की बात कही है।
घटना जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र की है। उमरी खपरा मजरा खाड़ाखेड़ा निवासी राजकुमार मजदूरी करते हैं। उनका 11 वर्षीय बेटा रामनिवास, 28 फरवरी को घर के पास खेल रहा था। उसी समय अचानक लापता हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि बालक बंदर भगाते भगाते कहीं चला गया। पिता और घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
एयरफोर्स ऑफिसर बनकर शोरूम मालिक से हड़पे हजारों रुपए, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालक की खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सोमवार की सुबह थाना क्षत्र में ही बांधा पुलिया से अहिरोरी जाने वाले मार्ग पर उमरी निवास रुचंद्र के खेत में रामनिवास का शव मिला। वहीं धड़ से करीब 10 मीटर दूर सिर पड़ा देख लोग चौंक गए। देखते देखते काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
राजकुमार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी से रंजिश बताई है। वहीं पूरी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कोतवाल एसएन उपाध्याय ने बताया कि हत्या और रंजिश समेत कई बिंदुओं पर जांच हो रही है। तहरीर और पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।