सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार सुबह चित्रकूट में कामदगिरि की परिक्रमा की और भगवान कामतानाथ के दर्शन किये।
श्री यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, यह पवित्र स्थल है। इस पवित्र स्थल से अगर आवाज जाएगी, तो दूर-दूर तक पहुंचेगी। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि यह सरकार जाए और जनता से अपील है कि जब भी मौका मिले तो सरकार को हटाए।
मिला चित्रकूट का आशीर्वाद
फिर से आयेगी सपा सरकार pic.twitter.com/bngqhUc2yv— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2021
बदायूं की हाल की घटना और राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय तक कह चुका है कि यहां जंगलराज है। सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ और हिरासत में मौतें यहां हुई हैं।
हाईकोर्ट का फैसला, कहा- अपराध की सूचना देने पर तथ्य छिपाने का आरोप सही नही
सपा मुखिया ने कहा, चित्रकूट में आज जो भी विकास दिख रहा है, वह सपा सरकार के समय का है। चार साल में हवाई पट्टी तक नहीं बन पाई। बिजली के तार तक नहीं ठीक हुए। पूरे प्रदेश में बिजली की कटौती की गई और बिजली के बिल बढ़ा दिए गए।