प्रयागराज। जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापर हरदौन गांव में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति का शव (dead body) मिलने से खलबली मच गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
कोरांव के छापर हरदौन निवासी भागीरथी पाल (65) रात्रि में घर के बाहर सोए हुए थे। बुधवार की सुबह उनका शव (dead body) देखा गया। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा फील्ड यूनिट व अन्य पुलिस टीमों ने तत्काल घटनास्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया।
घटना के सम्बंध में पीआरओ सेल प्रयागराज का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोरांव में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही जारी है।