लखनऊ के गोसाईंगंज पुलिस ने मंगलवार को गोताखोरों की मदद से हत्या कर फेके गए डाला चालक का शव नहर से बरामद कर लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेन्द्र कुशवाहा के मुताविक बीते 23 दिसंबर को डाला चालक गांधी नगर अमेठी निवासी जियालाल नवीन गल्ला मंडी किन्नू लाद कर ले जा रहा था।
IFFCO में अमोनिया पंप की रॉड टूटने से हुआ था हादसा, जांच रिपोर्ट में खुलासा
शराब पिलाकर उसी के साथियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव इन्दिरानहर में फेंक दिया था।
अलीगंज पुलिस ने बीते सोमवार को हत्या में शामिल बदमाशो को पकड़कर पूछतांछ की तो उन्होंने चालक जियालाल की हत्या कर नहर में शव फेकने की बात कबूल की थो। मंगलवार को शव को गोताखोरों की मदद से पहाड़ नगर गांव के पास से खोज नहर से बरामद किया है।