Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मकर संक्रांति पर राखी जाएगी राम मंदिर की नींव, तीन साल में पूरा होगा निर्माण

ram mandir nirman

ram mandir nirman

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मकर संक्रांति पर श्रीराम मंदिर के नींव की डिजाइन तैयार हो जाएगी। जनवरी माह के अंत तक निर्माण शुरू हो जाएगा। इस मियाद से आगामी तीन साल के अंदर तक संतोषजनक मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। मंदिर निर्माण की नींव की डिजाइन तैयार करने के लिए देश भर के तकनीकी विशेषज्ञ समर्पण भाव से जुटे हुए हैं।

इंग्लिसिया लाइन स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में चंपत राय ने कहा कि मकर संक्रांति तक राम मंदिर की एक अच्छी और मजबूत नींव की ड्रॉइंग तैयार हो जाएगी। राम मंदिर अब 360 फीट लंबा 235 फिट चौड़ा होगा, जबकि शिखर की ऊंचाई 160 फीट होगी। अयोध्या में बनने वाले तीन मंजिला मंदिर के निर्माण में कुल 4 लाख पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा।

गृह क्लेश से परेशान किसान पुत्र ने जहर खाकर की आत्महत्या

राय ने बताया की मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के तीन वर्ष बाद मंदिर सम्पूर्ण हो जाएगा। काशी प्रांत के अंतर्गत 16 हजार गांवों के 50 लाख परिवारों में कार्यकर्ता जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए तीन-तीन कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी, जो अपने-अपने गांव-मोहल्ले के लोगों के घर जाएंगे और राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग मांगेंगे। इसके लिए 10, सौ और एक हजार रुपये के कूपन तैयार किए गए हैं। इससे ज्यादा दान देने वालों को रसीद काटकर दी जाएगी।

राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर की नीव में न तो लोहा है और न ही स्टील है। नींव में पत्थर, चूना या प्लेन कंक्रीट है। तांबे की कील और रॉड का इस्तेमाल पत्थरों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने दान करने वाले राम भक्तों से कहा कि मंदिर को चांदी नहीं चाहिए, धन चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब तक एक मंदिर का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक काशी-मथुरा किसी की बात नहीं होगी।

Exit mobile version