बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से गैंगरेप (Gang rape) की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता ने तहरीर दिया तो पुलिस हरकत में आई और बुधवार को इस प्रकरण में चार आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
नगरा थाने के एक गांव की पीड़िता ने अपने परिजनों संग मंगलवार को थाने पहुंच कर चार युवकों के विरुद्ध तहरीर दिया। उसने आरोप लगाया कि 30 जुलाई की रात्रि करीब 11 बजे शौच करने के लिए घर के सामने निकली थी। तभी गांव के ही एक लड़के ने पीछे से मुंह दबा कर सुनसान स्थान पर ले गया और रेप किया। इसके बाद कुछ और लड़के वहां पहुंच गए। जिन्होंने बारी बारी से दुष्कर्म किया। एक आरोपित ने वीडियो भी बनाया और फोटो खींच लिया।
पीड़िता का कहना है कि वह बेहोश हो जा रही थी तो एक लड़का उसके नाखून में दांत काट रहा था। किसी तरह में जान बचा कर वहां से भाग निकली। घटना की सुबह किसी तरह बस से भागकर बलिया स्टेशन पहुंची और अपने परिजनों को सूचना दी।
इस बाबत एडिशनल एसपी डीपी तिवारी ने बुधवार शाम को बताया कि तहरीर व पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित कृष्णा, संदीप विजय व रामप्रवेश के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है, जिस कारण पुलिस लगा दी गई है।