Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक चोरी की फर्जी रिपोर्ट कर बीमा राशि हड़पने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की शामली जिला पुलिस ने ट्रक चोरी की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर बीमा राशि हड़पने कर सात साल से फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर 2014 को थाना झिंझाना पर सहारनपुर निवासी लियाकत के पुत्र मुबारिक ने ट्रक चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया था।

जांच उपरान्त जानकारी हुई कि वादी ने अपने ट्रक को खनौरी पंजाब मे कटवा दिया था और बीमा राशि क्लेम 7.5 लाख रुपये लेकर अपने निजी काम में खर्च कर लिये।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच में पाया कि वादी अपने साथियों के साथ गाड़ियो के इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर ट्रक को कटाने का काम करते है।

शामली पुलिस की सोशल मीडिया सेल के अनुसार घटना के लगभग सात साल बाद आज कैराना पुलिस ने धोखाधड़ी कर ट्रक की नम्बर प्लेट बदलकर उसे बेचने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों मौलवी वाकिब , मुबारिक , नवेद और याकूब को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके तीन साथी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

Exit mobile version