उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन इलाके से काफी दिन से लापता चल रहे एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक फरार है।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आज कहा कि 04 नवंबर को राम बहादुर यादव ने अपने पुत्र रज्जन यादव के लापता होने के बारे में संदीप, सुरेश दीपक सदाशिव पर संदेह जाहिर किया था ।
तहरीर के अनुसार इन लोगो ने उसके लड़के को बीती 10 अक्टूबर को काम के बहाने बुलाया और उसके बाद उसका लड़का घर वापस नही आया । लापता का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। रज्जन दिहाड़ी मजदूरी करता था। सर्विलांस और अन्य आधार पर सबूत इकठ्ठे किये जा रहे थे कि तभी पुलिस को संदिग्ध लोगों के बारे कुछ महत्वपूर्ण और पुख्ता सुराग हासिल हुए।
यूपी में कोरोना के 775 नए मामले, रिकवरी रेट 96.62 फीसदी हुई
जिसके आधार पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जिसकी वजह से आरोपीगणों ने कबूला की उन्होंने रज्जन की हत्या कर दी थी । निशानदेही पर जंगल से हत्या में प्रयुक्त हथियार बांका, मृतक का मोबाइल फोन और कपड़े चप्पल और उसकी हड्डियां भी बरामद हुई है।
कुल पांच के विरुद्ध आरोप है जिसमे चार की गिरफ्तारी हो गयी जबकि एक आरोपी उमेश यादव फरार है।