सिद्धार्थनगर। एसओजी और पथरा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को जाली नोट (Fake Currency) छापने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से पुलिस को एक लाख इक्यावन हजार चार सौ रुपये की जाली नोट, नोट छापने वाले उपकरण बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने प्रेसवार्ता में यह बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बस्ती निवासी शुभम पाण्डेय, भाल चन्द्र पाण्डेय, विकास पाण्डेय और सोनू है। इन चारों के पास से पांच सौ रुपये के दो सौ अड़सठ नोट, दो सौ के सतासी नोट नकली भारतीय मुद्रा बरामद किया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त शुभम व विकास दोनो असली नोट की फोटो कॉपी करके असली नोट जैसा तैयार करते थे, जबकि भालचंद व सोनू उसे ग्रामीण क्षेत्र में चलाते थे। पकड़े गए अभियुक्त पिछले 5 से 6 महीने से इस कार्य मे संलिप्त हैं।
उन लोगों ने अब तक बाजार में लगभग 60 से 70 हजार रुपये के जाली नोट चला चुके हैं। इनके पास से जाली नोट के अलावा दो कलर प्रिंटर, एक अदद चमकीला टेप, एक अदद कतरन चाकू, चालीस पेज सफेद कागज, दो ब्लैक कार्टेज, दो काले रंग का कनेक्टिव केबल बरामद किया गया है।