महोबा । महोबा जिले में एक नाबालिग लड़की से चार लाेगों ने बलात्कार किया है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने दी है। उन्होंने बताया कि शहर के सुभाष नगर इलाके में हुई इस घटना में बलात्कार करने वाले भी किशोर ही हैं। पीड़िता के घर के बगल में ही रहते हैं। उनमें एक का किशोरी के घर आना जाना भी है ।
अमृता राव और आरजे अनमोल ने किया बेटे का नामकरण
प्रसाद खिलाने के बहाने कल शाम किशोरी को एक सुनसान जगह पर ले गये और प्रसाद में कोई नशीली चीज मिला के चारों ने बारी बारी से बलात्कार किया। किशोरी को जब होश आया तो वह रात अपने घर पहुंची और परिवार वालों को पूरी बात बताई। उनमें एक राहुल नाम के किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिये भेज दिया गया है।