Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शराब बना रहे चार आरोपी गिरफ्तार

arrested

arrested

प्रतापगढ़। जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र में होली त्यौहार के अवसर पर अंग्रेजी और देसी शराब माफियाओं द्वारा नकली और अवैध शराब (liquor) बनाकर बेचने के मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने गुरुवार को किया। नकली और अवैध देसी अंग्रेजी शराब के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है और इनके पास से लाखों रुपए कीमत के केमिकल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

भारी मात्रा में अंग्रेजी/देसी शराब, रेक्टिफाईड स्प्रिट, खाली शीशी, ढक्कन, रैपर, नकली क्यूआर कोड व अन्य उपकरण तथा एक बोलेरो गाड़ी जिसमें तीन पेटी अंग्रेजी शराब लदी हुई, बरामद किया गया। प्रतापगढ़ के थाना फतनपुर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा थानाक्षेत्र फतनपुर के ग्राम गोसेपुर में शीतला प्रसाद पटेल के मकान में से शीतला प्रसाद पटेल सहित चार व्यक्तियों को नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पैसा कमाने की लालच में आकर नकली शराब बना रहे थे।

ताकि होली त्योहार पर बिक्री करके कुछ पैसा कमा लें। बताया गया कि हम लोग रेक्टिफाईड स्प्रिट में पानी मिलाकर देशी शराब बनाते हैं तथा अंग्रेजी शराब के बारे में बताया कि सस्ते कीमत की अंग्रेजी शराब को मंहगी ब्राण्ड की शराब की बोतलों में भरकर ऊंची कीमत में बेचते हैं। मौके से जो रैपर व बार कोड बरामद हुआ है, वह नकली है। बोलेरो गाड़ी के सम्बन्ध में अभियुक्तों ने बताया कि इसी गाड़ी का प्रयोग शराब बेचने हेतु करते हैं।

गिरफ्तार आरोपितों में शेष कुमार पटेल पुत्र शीतला प्रसाद पटेल, आकाश पटेल पुत्र विनय कुमार पटेल, वीरेन्द्र सरोज पुत्र पूर्णमासी सरोज गोसेपुर और शीतला प्रसाद पटेल पुत्र खेतार निवासी गोसेपुर, रामापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ शामिल हैं। इनके पास रेक्टिफाईड स्प्रिट 150 लीटर,नकली अंग्रेजी शराब 227 बोतल जिन पर विभिन्न ब्राण्ड का रैपर लगा हुआ है।

नकली देसी शराब 40 क्वार्टर, नकली क्यू-आर कोड एक बण्डल, भारी मात्रा में खाली शीशी, ढक्कन, कैप व अन्य उपकरण और एक बोलेरो गाड़ी नं0 यूपी 33 यू 5672 शामिल है। आबकारी निरीक्षक आनन्द कुमार और प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार तिवारी की टीम ने सभी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version