लखनऊ। मड़ियाव पुलिस ने बुधवार को रोडवेज परिचालक की फर्जी भर्ती और नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी से रुपया ठगी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी नियुक्ति पत्र, मुहर और लैपटॉप बरामद हुआ है।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी प्राची सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोमतीनगर के विपिन खंड स्थित होटल रेनेसा में छापेमारी की।
यहां से चार अभियुक्त कन्नौज निवासी कृष्ण मुरारी, जालौन निवासी मनोज गौतम, आजमगढ़ निवासी सुनील सिंह यादव और पश्चिम बंगाल के रिषांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे लोग रोडवेज में परिचालक भर्ती करने के लिए धोखाधड़ी से फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे देते हैं।
आज भी हम लोग इसी उद्देश्य से इस होटल में एकत्र हुए थे और कुछ लोगों से हमने पैसा भी लिया था। पुलिस ने होटल के कमरे की चेकिंग की तो एक लाख तिरानवे हजार रुपये कैश, चेक और चीजें बरामद हुई है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।