कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना पुलिस ने उगहिया गांव में सोमवार को छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण के लिए चंगाई सभा करने के अपराध का मुक़द्दमा दर्ज किया है। पुलिस को यह बड़ी सफलता गांव के चौकीदार की सूचना पर हासिल हुई है
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सैता गांव के मजरा उगहिया का पुरवा में पिछले कई महीने से चोरी छिपे धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा था। गांव के रहने वाले महराज सरोज, उमाकांत मौर्य, महेंद्र कुमार, वेद प्रकाश बारी-बारी से अपने-अपने घरों में चंगाई सभा के जरिये अनुसूचित जाति के गरीब लोगों को बीमारी ठीक करने व चमत्कार दिखाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे। आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी धर्म परिवर्तन के बदले लोगों को रुपये का लालच भी देते थे।
संदीपन पुलिस को गांव के चौकीदार ने सूचना देकर बताया कि गांव में चोरी छिपे आरोपी कई महीने से धर्मांतरण का काम कर रहा था। पुलिस ने गांव में पहुंच कर बताए घर पर दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान उनके घर से बाइबिल व अन्य दस्तावेज़ मिले हैं। पुलिस ने चौकीदार के तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एएसपी समर बहादुर ने बताया कि उक्त थाना पुलिस को चंगाई सभा की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपियों को लिखापढ़ी कर जेल भेजने कि कार्यवाही कि जा रही है।