Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब के अवैध कारोबार में चार गिरफ्तार, कच्ची शराब बरामद

Liquor

Liquor

प्रयागराज जनपद में मादक पदार्थो के अवैध बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहली गिरफ्तारी करछना थाने की पुलिस ने मध्य प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

करछना थाने की पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के जनेह थाना क्षेत्र स्थित पटहट कला गांव निवासी शुभम जायसवाल को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से 16 देशी शराब का पाऊच बरामद किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

महिला सिपाही के साथ मकान मालिक के बेटे ने किया दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस

दूसरी गिरफ्तारी धूमनगंज थाने की पुलिस ने पीपलगंज के रहने वाले विजय कुमार गौतम और उसके पड़ोसी को रविवार दोपहर गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से दस-दस अवैध कच्ची शराब बरामद किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

तीसरी गिरफ्तारी थरवई थाने की पुलिस ने बहमलपुर गांव से शराब बनाने के अवैध कारोबार में लिप्त हरिश्चन्द्र को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण एवं बीस लीटर अवैध दारू बरामद किया। इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Exit mobile version