Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हेल्पर की हत्या करने वाले चार गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

arrested

arrested

हरदोई पुलिस ने गत 10 जून को हुई ट्रक लूट व हेल्पर के हत्याकांड का खुलासा कर मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लगी है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में नौशाद नाम के बदमाश को गोली भी लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती भी करा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में नौशाद (उम्र 22 वर्ष) पुत्र इलियास, समीर पुत्र जलालुउद्दीन, सूरज (उम्र 18 वर्ष) पुत्र रामचंद्र, दिलशाद उर्फ लंबू (उम्र 21 वर्ष) पुत्र इलियास, सभी निवासी इस्लाम नगर, कछौना, हरदोई शामिल हैं।

इनके पास से मोटर साइकिल, नाजायज तमंचा, कारतूस मृतक के कपड़े, मृतक का आधार कार्ड, ट्रक से लूटी हुई गेहूं की बोरियां व एक मोटर साईकल बरामद हुई है। इन बदमाशों द्वारा 10 जून को एफसीआई गेट हरदोई के सामने से ट्रक लूटकर हेल्पर राम खेलावन की कर दी गई थी।

आईजी रेंज लखनऊ की विशेष टीम एवं हरदोई पुलिस की संयुक्त टीम इन लूटेरों की तलाश कर रही थी। अभियुक्तों में चारों बदमाशो में नौशाद एक ट्रक का हेल्पर था, जो ट्रक भी चला लेता था। नौशाद ने अपने भाई और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई थी और ट्रक के हेल्पर की हत्या कर खुद ट्रक चलाकर लखनऊ ले गया था।

नौशाद और सूरज पर पहले से ही चोरी और लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं। अन्य अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास तलाशने के लिए टीम लगाई गई है। एसपी हरदोई अजय कुमार ने खुलासा करने वाली टीम को दिया 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Exit mobile version