Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस व साइबर सैल टीम ने “जी-मेल आईडी हैक कर पीड़ितों के व्हाट्सअप से प्रोफाइल फोटो कोपी कर फर्जी व्हाट्सअप पर लगाकर उनके जानने वालों से धनराशि की मांग कर बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को पकड़ा (Arrested) है। इस आशय की जानकारी एसएसपी ने सोमवार दोपहर बाद पुलिस लाइन सभागार में दी है।

सोमवार को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस और साइबर सैल टीम ऑनलाइन ठगी करने वालों की तलाश में थी। रविवार रात पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांव मडौरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर खेतों से घेराबंदी कर ऑनलाइन साइबर अपराध करने के आरोप में चार लोग पकड़े गए।

इनके कब्जे से पुलिस टीम ने चार मोबाइल फोन, 19200 रुपये, 13 फर्जी आधार कार्ड-पहचान पत्र, डेबिट कार्ड बरामद किये। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में पकड़े (Arrested)  जिलसाद, आदिल, रोबिन और शाकिर निवासीगण गांव मडोरा, गोवर्धन का चालान किया है।

Exit mobile version