उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 10 अगस्त की रात ऊंचाहार इलाके फरीदपुर गांव में चार हथियार बन्द बदमाशों ने घरवालों को बंधक बना कर कीमती सामान व नकदी लूट ली थी। इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगी थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महत्वपूर्ण सुराग मिले और उसके बाद मिली सूचना पर ऊंचाहार इलाके के रहने वाले सरताज, मो0 गुलाम गौस उर्फ छोटू, पिंटू कौशल तथा फतेहपुर निवासी मुद्दसिर को महिमापुर गांव से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया सामान और तलाशी में सरताज और मुद्दसिर के पास से अवैध असलहे बरामद किए है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशो ने स्वीकार किया कि योजनाबद्ध लूट में उनके साथी तालीम शेख के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और इस लिए वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करना चाहता था लेकिन उसके पास जमानत के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उसने लूट की योजना में अन्य लोगो को शामिल कर उमेश शुक्ला के घर रात में धावा बोल दिया था और इस गिरोह के सदस्यों के साथ मिल कर जमकर उत्पात मचाते कीमती सामान लूट कर अगले दिन न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
इसके पहले इस गिरोह के लोगो ने आपस में लूट का माल बांट लिया और कुछ सामान काव्यनी ज्वेलर्स के मालिक पिंटू कौशल को 15 हज़ार में बेच दिया था। यो सभी आरोपी पुराने हिस्ट्रीशीटर है और इनके खिलाफ लूट और चोरी के कई मामले विचाराधीन है।
इन सभी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है । उन्होंने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बतौर इनाम 20 हज़ार रुपये दिए है।