नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर आग लगाने का प्रयास किया गया है। बुधवार दोपहर साढ़ें चार बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने नड्डा (JP Nadda) के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और फिर उसे आग के हवाले करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद NSUI के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं घटना में शामिल इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा के अनुसार मंगलवार को मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर के बाहर आगजनी की घटना हुई थी।
पुलिस को पता चला कि शाम लगभग 4:30 बजे लगभग 10 लोग उनके घर के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए एकत्रित हुए थे। कुछ देर बाद ये प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। उन्होंने लकड़ी पर खाकी कपड़े लपेटे और उनमें आग लगा दी। इसके बाद उन्होंने जेपी नड्डा के निवास में बने सुरक्षा रूम के गेट पर उसे फेंक दिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस आग को बुझाया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
तुगलक रोड थाना पुलिस ने इस मामले में दंगा, हत्या के प्रयास, साजिश आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में चाणक्यपुरी एसीपी की देखरेख में पूरी साजिश का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू की गई। मौके से साइंटिफिक जांच करवाने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसमें देखा गया कि 10 से 12 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वह दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे जिस पर हरियाणा के रोहतक और उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस टीम ने मुखबिरों के माध्यम से जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह लोग एनएसयूआई के कार्यकर्ता थे।
यूपी में सिर उठा रहा कोरोना, संक्रमितों की संख्या हुयी 3257
इस जानकारी के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एनएसयूआई कार्यकर्ता जगजीत सिंह (चंडीगढ़ का एनएसयूआई महासचिव), सर्वोत्तम राणा (एनएसयूआई का राष्ट्रीय संयोजक), प्रणव पांडे और एनएसयूआई का महासचिव विशाल शामिल है। जगदीप अंबाला का रहने वाला है। सर्वोत्तम मोहाली का निवासी है। प्रणव पांडे लखनऊ निवासी है जबकि विशाल हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से घटना के दौरान इस्तेमाल की गई इनोवा कार भी जब्त की है।