Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाघ के खाल की तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार

Arrested

Arrested

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में साइबर सेल और बयानार पुलिस ने बाघ के खाल की तस्करी करने वाले चार तस्करों को टेमरू गांव के जंगल से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल साइबर सेल कोण्डागांव को सूचना मिली कि बयानार क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम टेमरू के जंगल के पास चार व्यक्ति अपनी बाइक में एक नीले रंग की पाॅलिथीन में बाघ की खाल रख बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इधर उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। इसके बाद साइबर सेल और थाना बयानार पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वही, संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम टेमरू जंगल के पास दो बाइक में सवार 4 व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे तलाशी लेने पर उनके कब्जे में एक बाघ की खाल पाॅलिथीन के अंदर मिली और दूसरे पाॅलिथीन में बाघ के दांत और अवशेष मिले। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपियों का नाम पता पूछने पर चारों ने अपना नाम कारूराम गोटा, सोनू राम कुमेटी, देउराम उसेण्डी, लखमु ध्रुव बताया।

चारों आरोपी नारायणपुर के ओरछा के रहने वाले है, वही पूछताछ पर आरोपियों ने बाघ की खाल और अवशेष बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से खाल, दांत (20 लाख रुपये अनुमानित कीमत), घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किया है।

Exit mobile version