आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने फर्जी दरोगा (Fake Inspector) समेत गैंग चार सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से दो तमंचे, वर्दी डबल स्टार, नेम प्लेट आदि सामान बरामद किया है ।
पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि यह फर्जी दरोगा (Fake Inspector) वर्दी में पुलिस कर्मियों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया में डालकर लोगों को ठगने का काम करता था। आजमगढ़ पुलिस को उनकी काफी दिनों से तलाश थी ।
आजमगढ़ मंडल की बलिया जिले का निवासी धीरज सिंह और पंकज सिंह पर आजमगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं जबकि राजेश सिंह बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का निवासी है ।
पुलिस ने इनके पास से उप निरीक्षक की वर्दी ,मय नेम प्लेट परिचय पत्र, लोगों ,मोनोग्राम, स्टार एक अवैध तमंचा चार कारतूस बरामद किया है ।
पूछताछ के बाद इन सभी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह यह कार्य अपने सुख सुविधा और समाज में अपना रुतबा जमाने के लिए काफी दिनों से कर रहे थे ।