फिरोजाबाद। एसटीएस व थाना पचोखरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नकली नोटों को देकर असली नोटों की ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली मनोरंजन बैंक वाले नोट व असली नोट बरामद किये हैं। इस गिरोह के पकड़े जाने का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में असली नोटों के बदले नकली नोट अधिक मात्रा में देकर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में शिकायतें मिल रही थी। सूचना पर एसएसपी ने गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ व पुलिस की टीमों का गठन किया।
एसपी सिटी ने बताया कि एसटीएस व थाना पचोखरा प्रभारी हरवेन्द्र मिश्र ने बीती रात टूण्डला—एटा रोड से असन रोड पर ठगी करने की फिराक में खड़े एक मोटर साइकिल पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश उर्फ जैनी पुत्र नत्थीलाल निवासी भक्तिगढी थाना टूण्डला, पप्पू पुत्र मुन्नालाल निवासी शक्ति नगर थाना उत्तर, आजाद पुत्र टेकचन्द्र निवासी भक्ति गढ़ी रोड परशुराम नगर थाना टूण्डला व विकास पुत्र रोहतास सिंह निवासी परशुराम नगर लाइनपार थाना टूण्डला हैं।
पुलिस टीम ने इनके पास से भारी मात्रा में मनोरंजन बैंक वाले नकली नोट की गड्डियां व नसली नोट की गड्डियां के ऊपर धोखा देने के लिए लगाए हुए असली नोट बरामद किये हैं। बरामद नोटों में कुल 12 लाख 35 हजार 790 रूपये (मनोरंजन बैंक) के नकली नोट व नकली नोटों के ऊपर लगे 1730 रुपये के असली नोट हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछने पता चला है कि सभी लोग सीधे-साधे लोगों को यह बताकर कि एक लाख रुपये के असली नोटों के बदले चार लाख रुपये से नकली नोट देंगे जो हुबाहु असली दिखाई देते हैं और हम लोग आगरा व आसपास से बच्चों के मनोजरंजन के नकली नोट खरीदकर उनके ऊपर दो-चार नोट असली धोखा देने के उद्देश्य से लगाकर लोगों को पुलिस का भय बताकर सील पैक कर देते हैं और उनके असली नोट लेकर ठगी करते हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेजते हुए कार्रवाई की।