सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चोपन-चुनार रेलखण्ड पर स्थित खैराही रेलवे स्टेशन के पास से 390 पेन्ड्राल क्लिप चुराने के मामले में राबर्ट्सगंज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोपन चुनार रेलखण्ड के खैराही स्टेशन के पास सात जुलाई को रेलवे ट्रैक किलोमीटर संख्या 180/1-5 से 390 पेन्ड्राल क्लिप जिससे रेल पटरियां कसी होती हैं, को समाज विरोधी अपराधियों ने निकाल कर बड़ी जनधन हानि करने का प्रयास किया था।
घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए राबर्ट्सगंज कोतवाली एसओजी सर्विलांस टीम व आरपीएफ लगी हुई थी। सोमवार को पुलिस टीम ने एक सुचना के आधार पर कठपुरवा नहर के पुलिया के पास से हल्की मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने इनके निशानदेही पर चोरी की गई 390 पेन्ड्राल क्लिप 10 बोरियों मेसील सर्वमुहर व घटना में प्रयुक्त एक आटो बरामद किया है।