मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में औषधि निरीक्षक मुकेश जैन एवं उर्मिला वर्मा ने थाना मझोला इंस्पेक्टर नवीन कुमार के साथ क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों के पास से डेढ़ लाख रुपये की औषधि जब्त की। मौके से चार आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज किया।
ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश जैन ने बताया कि स्वापक एवं मन प्रभावी औषधियों के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना के उपरांत थाना मझोला क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों को रोककर तालाशी ली तो डेढ़ लाख कीमत की औषधियां जब्त की गई हैं।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि औषधियां दो प्रकार की पाई गई जिन पर उल्लिखित पदार्थ ब्यूप्रिनारफाइन एवं ट्रामाडोल पाया गया। आरोपितों के कब्जे से जब्त औषधियों के अतिरिक्त मौके से 4 औषधि नमूने औषधि अधिनियम के अंतर्गत लिए गए जिनको विश्लेषण हेतु प्रेषित किया जा रहा हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश जैन ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी रिपोर्ट 06/2003 दर्ज की गई हैं। मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में औषधि अधिनियम के अंतर्गत पृथक रूप से बाद भी पंजीकृत किया जाएगा।