औरैया जनपद में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत फफूंद थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से अवैध शराब बनाने के उपकरण व भट्टी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।
रविवार को फफूंद थाना पुलिस के उप निरीक्षक सुरेश चंद ने अजब सिंह पुत्र तुलाराम निवासी सुगंधा का पुरवा के घर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान घर के पीछे शराब बनाने की भट्टी पकड़ी गई। पुलिस ने मौके से दस लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण, भट्टी बरामद करते हुए सौ लीटर लहन भी नष्ट किया है।
हवस की आग में हैवान बने देवर ने किया भाभी का कत्ल
इसी तरह उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह ने दीपू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी हसनपुर चांद खां को केशमपुर बंबा पुलिया से दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं, उपनिरीक्षक विकास त्रिपाठी ने पाता बाईपास से आनंद कुमार पुत्र किशन चंद्र निवासी मोहल्ला केसरवानी को पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
इसी तहर पुलिस ने होरी लाल पुत्र सुदामा लाल निवासी सेहुदपुर को श्रीराम कुमार भारतीय महाविद्यालय के पास से दस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी पर मुकदमा लिख कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।