बरेली। जिले के अलीगज क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दस किलो अफीम के साथ चार तस्करों (Arrested) को शुक्रवार को धर दबोचा।
गिरफ्तार तस्करों ने दो झारखंड और दो तस्कर आंवला (बरेली) निवासी हैं। चारों अफीम तस्कर ओमनी कार से अफीम पंजाब में सप्लाई करने जा रहे थे। एसटीएफ ने चारों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते दिनों एसटीएफ ने एक झारखंड के तस्कर को गिरफ्तार किया था जिससे टीम को अन्य अफीम तस्करों का इनपुट मिला था। इसके बाद से ही एसटीएफ की टीम तस्करों की फिराक में लगी थी। गुरुवार देर रात एसटीएफ को तस्करों के बारे में इनपुट मिल गया। जिसके बाद एसटीएफ ने अलीगंज पुलिस की मदद से अलीगंज स्थित बिहारीपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान तस्करों को ओमनी कार के साथ दबोच (Arrested) लिया।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अफीम झारखण्ड के जिला खूंटी से लाकर बरेली व आस-पास के जनपद व पंजाब में सप्लाई करते हैं। कार से अफीम पंजाब बेचने जा रहे थे।