Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिलावटी शराब सप्लाई करने वाले चार कारोबारी गिरफ्तार, 12 लाख की शराब बरामद

liquor smuggler arrested

liquor smuggler arrested

गाजियाबाद। आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलावटी शराब आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते किया है। चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 12 लाख रुपए कीमत की 207 पेटी नकली शराब पकड़ी है। इस शराब को पंचायत चुनावों में सप्लाई किया जाना था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मिलावटी शराब सप्लाई करने वाले गिरोह के रवि जाटव, सोनू, निक्की और गौरव को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से 207 पेटी नकली शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह शराब कम रेट पर हरियाणा से खरीद कर लाते हैं।

युवती ने फांसी का फंदा बनाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा हड़कंप

यूपी में लाकर इस शराब में यूरिया मिलाते हैं। बाद इस शराब को बोतलों में भरकर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को सप्लाई की जाती है। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने कई गांवों के प्रधान पद के प्रत्याशियों को यह शराब सप्लाई की है।

गिरोह का सरगना रवि जाटव है। गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Exit mobile version