Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज बारिश में एक के बाद एक टकराई SUV, उत्तराखंड पुलिस के सिपाही समेत दो की मौत

cars collided

cars collided

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज बारिश में तेज रफ्तार 4 गाड़ियां आपस में टकरा (Cars collided) गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक मृतक उत्तराखंड पुलिस का सिपाही बताया जा रहा है।

सहारनपुर देहरादून मोहंड के जंगल में राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क के सामने चार गाड़ियों (Cars collided) की आपस में भिड़ंत हो गई है।

जिसमें एक मोटरसाइकिल नंबर UK 08 AD-0486 पर सवार उत्तराखंड पुलिस के आरक्षी जवाहर सिंह तोमर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनकी तैनाती थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार में थी।

UPSSSC ने वन दारोगा की भर्ती का जारी किया नोटिफिकेशन, मिलेगी इतनी सैलरी

इसके अलावा गाड़ी नंबर UP 11-BL 4557 क्रेटा गाड़ी में सवार ड्राइवर सुनेहरा सिंह की इलाज के समय मौत हो गयी। वाहन संख्या DL 7 CQ 5882 गाड़ी हौंडा अमेज में सवार रमेश पुत्र तोला दत्त भट्ट नि सालावाला, थाना हाथी बड़कला, देहरादून, व सुशीला पत्नी रमेश भट्ट को को चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु फतेहपुर भेजा गया है।

Exit mobile version