मेरठ| चौ. चरण सिंह विवि ने बीकॉम प्रथम वर्ष रेगुलर के 18 हजार छात्रों को प्रमोट करते हुए द्वितीय वर्ष में प्रमोट कर दिया है। प्रथम वर्ष का अंतिम रिजल्ट अगले वर्ष द्वितीय वर्ष के परिणाम पर निर्भर करेगा। छात्र आज से यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। समन्वयक प्रो. संजय भारद्वाज के अनुसार उक्त रिजल्ट छात्रों द्वारा ऑनलाइन भरे गए परीक्षाफॉर्म के आधार पर हैं। फॉर्म में गलत सूचना पर छात्र का रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा।
यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को हाईकोर्ट से मिली जमानत
बार-बार निर्देशों के बावजूद मेरठ-सहारनपुर मंडल के 87 कॉलेजों ने दिसंबर 2019 में हुई विषम सेमेस्टर परीक्षा के इंटरनल और प्रैक्टिकल अंकों को नहीं भेजा है। विवि ने विषयवार अंक नहीं भेजने वाले कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करते हुए दस सितंबर तक अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
विवि ने आज से शुरू हो रही स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोफेशनल फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं पर निगरानी के लिए 28 पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। ये परीक्षाएं 17 सितंबर तक 2.30-4.30 बजे तक 58 केंद्रों पर होंगी। परीक्षा में 15 हजार स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं।
PRSU में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से छात्र-छात्राओं को पीएचडी के लिए मिली हरी झंडी
आज से शुरू हो रही प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए विवि ने दो केंद्र और एक नोडल सेंटर बदल दिया है। एमफिल एजुकेशन के लिए एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन का केंद्र राजेश पायलट स्पोर्ट्स हॉस्टल कैंपस, बीपीएड-एमपीएड के लिए वी-टेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का आर्ठपी कॉलेज बुलंदशहर में रहेगा। इसमें चौ. हरचंद सिंह डिग्री कॉलेज का केंद्र रहेगा।