Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारी बारिश के चलते घर की दीवार गिरी, एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

Dead Body

Dead Body

इटावा। जनपद में भारी बरसात के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां ही परिवार के चार लोगों की मौत (Death) हो गई। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत गांव चंद्रपुरा में कच्चे घर की दीवार (Wall Collapsed) गिरने से एक परिवार के चार सगे भाई बहनों ने दम तोड़ दिया।

मृतक बच्चों में सिक्कू (10), अभि (8), सोनू (7) और आरती (5) वर्ष हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे अनाथ थे, दो साल पहले उनके माता-पिता की मौत हो गई थी। पांचों भाई बहन अपनी 75 साल की दादी शारदा देवी के साथ रह रहे थे। हादसे में घालय हुए एक भाई और दादी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए इटावा जिला अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि इटावा में लगातार भीषण बरसात के चलते थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव चंद्रपुरा में दीवार के मलबे में दबकर 4 सगे भाई बहनों की मौत हुई है।

11 राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA की रेड, अबतक 106 अरेस्ट

घटना की सूचना रात करीब 3:30 बजे मिली थी जिस पर तुरंत इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंच कर घायल दादी और बच्चे  का हालचाल जाना। लगातार बरसात के चलते जनपद सभी को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा अवनीश राय ने बताया कि नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।

Exit mobile version