हरदोई। जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैकपुर गांव में दर्दनाक हादसे से हड़कंप मच गया। यहां सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबकर (Drowning) चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। मैकेपुर निवासी शब्बीर अली का पुत्र अजमत (11) और सद्दाम (14) गांव के ही शौकीन अली की पुत्री खुशनुमा (12) और पुत्र मुस्तकीम ( 10 ) सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में गिर गए।
चारों की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पचदेवरा क्षेत्र के गांव में गड्ढे में भरे पानी में चार बच्चे डूब गए। घटना से गांव सहित आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तीन बच्चों के शवों को दस्तयाब कर लिया है, एक बच्चे को तलाश किया जा रहा है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी निवासी सगीर अहमद ने बताया कि गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी।
इसके चलते बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भी भर गया है। बृहस्पतिवार को कुरारी गांव के चार बच्चे उधर से निकल रहे थे, जो कि इन गहरे गड्ढों में भरे पानी में डूब (Drowning) गए। मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई, तो आनन फानन उन्होंने डूबे हुए बच्चों को निकालने की कोशिश की। इसके बाद तीन बच्चों के शवों को दस्तयाब कर लिया गया है और एक बच्चे की तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के इस बैंक का RBI ने लाइसेंस किया रद्द, ये है वजह
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी शाहाबाद सहित कई आला हुक्मरान मौके पर पहुंचे हैं। सगीर अहमद ने बताया कि सभी बच्चे एक साथ खेलने गए हुए थे, जो गड्ढे में भरे पानी डूब गए। फिलहाल पूरी घटना से कुरारी गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सीएम योगी (CM Yogi) ने जताया दुख
जनपद हरदोई में डूबने से हुई जनहानि पर सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।