उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए चार बच्चे यमुना नदी में डूब गए ,जिनमें एक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिपरोदर गांव में रामकुमार उर्फ चुन्नी की दो बेटियों की शादी में शामिल होने जसपुरा थाने की कुम्हरिया डेरा निवासी राम कुमार के दो भांजे लवकुश (10) व अंकुश (12) और हमीरपुर जिले के सुमेरपुर निवासी रामबाबू का (15) वर्षीय पुत्र छोटू व राजेंद्र का (14) वर्षीय पुत्र राहुल परिजनों के साथ आए थे। बुधवार को बच्चे यमुना नदी स्नान करने पहुंचे और चारों गहरे पानी में डूब गए।
बेटे की मौत के गम से नहीं निकल पा रही हैं ‘अनुराधा पौडवाल’
सूचना पर परिजनों ने सभी बच्चों को यमुना से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने लव कुश को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य तीन बच्चों का उपचार किया जा रहा है। बालक की मृत्यु के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई है ।