नालपुर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नालपुर में आज (9 नवंबर) सुबह सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन (Secunderabad-Shalimar Express) के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ है। जिसमें कुछ यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और बचाव टीम पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा सुबह 5.45 बजे के करीब हुआ। हादसे में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस (Secunderabad-Shalimar Express) के जो चार डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उनमें से एक पार्सल वैन भी शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रेन (Secunderabad-Shalimar Express) के जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उन्हें भी कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा है। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस भी पहुंची है। राहत बचाव कार्य जारी है। हादसे को लेकर यात्रियों से जानकारी ली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन हादसे (Train accidents) की जांच की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि क्या ट्रेन की पटरी में कोई समस्या थी या लोको पायलट (Loco Pilot) की किसी गलती से ये हादसा हुआ।
देवबंद के दारूल उलूम में महिलाओं को मिली एंट्री, इन शर्तों को करना होगा पालन
यात्रियों ने बताया कि हादसे के ट्रेन की रफ्तार सामान्य से कम ही थी, लेकिन अचानक ही तेज झटका महसूस हुआ और सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए। वहीं, ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया। इसके बाद कुछ यात्रियों ने ट्रेन से नीचे उतरकर देखा कि चार कोच पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे के बाद जब तक ट्रेन की डिब्बे को वापस पटरी पर नहीं लाया जाता, तबतक हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।