Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोल्डस्टोर के बाहर रखी जहरीली दवा पीने से चार गौवंशियों की मौत, मुकदमा दर्ज

गौवंशीय की मौत

गौवंशीय की मौत

उत्तर प्रदेश में बदायूं के बिसौली इलाके के एक कोल्डस्टोर स्वामी की क्रूरता पूर्ण रवैये के कारण कई गौवंशियो की जान चली गई और कई जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहे हैं।

मामला बिसौली कोतवाली इलाके के गाँव बंजरिया खानपुर का है यहां एक कोल्ड स्टोर मालिक ने एक ड्रम में जहरीला घोल खेत के किनारे रख दिया जिसको कई आवारा गौवंशीय सांडों ने पी लिया और देखते ही देखते 4 सांड मर गए और लगभग आधा दर्जन सांड जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं।

कोल्डस्टोर मालिक के इस निर्दयतापूर्ण कृत्य की जानकारी जैसे ही गाँव के लोगो को मिली उन्होंने जम कर हंगामा काटा और पुलिस को सूचना दी । आला अधिकारी मौके पर पहुचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया ।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक का परिणाम 19 नवंबर से पहले आने की उम्मीद

पुलिस ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के सामने एक ड्रम में रखे हुए कीटनाशक को पीने से चार की मृत्यु हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक अवश्य गंभीर अवस्था में पाए गए जिनको पशु चिकित्सकों की देखरेख में बीमार गोवंश यों का इलाज करवाया जा रहा है जबकि मरे हुए गौवंशियो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

कोल्डस्टोर मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version