Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के चार बदमाश ज्वैलर्स की तिजोरी के साथ गिरफ्तार

arrested

arrested

कानपुर। महाराजपुर पुलिस को उस दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चार चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी में बोलेरो पिकअप से एक तिजोरी मिली तो पुलिस के कान खड़े हो गये। पूछताछ में चोरों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले रुमा के एक ज्वैलर्स के यहां चोरी की थी उसी की तिजाेरी है जिसे बेचने जा रहे थे। चोरों की निशानदेही पर उनके घर से चोरी के गहने बरामद हो गये हैं।

सीओ हरीकेश यादव ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि महाराजपुर पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि चोरी का माल एक बोलेरो कार से आ रहा है जो कानपुर बेचने के लिए जा रहा है। इस पर थाना प्रभारी सतीश राठौर ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान तेज कर दिया। इसी दौरान पुरवामीर तिराहे पर एक चार पहिया गाड़ी फतेहपुर की तरफ से आती हुयी दिखाई दी।

पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर टार्चों का इशारा कर रोकने का प्रयास किया। गाड़ी चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को पीछे रोक कर पीछे की तरफ मोड़ने लगा। तब पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया तथा चार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक एक तमंचा व दो-दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

बताया कि, पिकअप गाड़ी में देखने पर चोरी का लोहा पाया गया एवं लोहे में दबी एक लोहे की तिजोरी मिली। जिसके बारे में पूछा गया तो अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह तिजोरी हम लोगों ने करीब 20 दिन पहले रूमा से एक ज्वैलर्स की दुकान का सटर तोड़कर चुराया था। तिजोरी में रखे जेवरात अपने अपने घर पर होने की बात बतायी। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर उनके घर से 695 ग्राम के जेवरात बरामद किए गये। इसके साथ ही ज्वैलर्स से जेवरात की पहचान कराई गई तो उसने अपने जेवरातों को पहचान लिया। इस पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है और फरार चोरों की तलाश की जा रही है।

सीओ ने बताया कि अंतरजनपदीय चोर गिरोह के गिरफ्तार यश जैन उर्फ ईशान चौबेपुर कानपुर, प्रिंस कुमार कौशांबी, रिंकू उर्फ चकेरी कानपुर और सुलेमान चकेरी कानपुर को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version