Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली नोट चलाने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, भेजा जेल

Fake Currency

Fake Currency

मेरठ। नकली नोटों (Fake Notes) को असली बताकर चलाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। एसटीएफ मेरठ की टीम इन बदमाशों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

एसटीएफ मेरठ ने मंगलवार की रात को नकली नोट (Fake Notes)  को असली बताकर चलाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने जेल चुंगी के पास से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।

इन बदमाशों की पहचान गांवड़ी निवासी विवेक, गंगानहर निवासी राहुल, शास्त्रीनगर निवासी अमित शर्मा और जेई गांव निवासी आसिफ खान के रूप में हुई। इनके पास से पांच-पांच सौ रुपए के 50 हजार रुपए कीमत के नकली नोट बरामद हुए।

एसटीएफ की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जेई गांव निवासी खुशी उर्फ गांधी से वह नकली नोट (Fake Notes) लेते थे और असली नोटों के रूप में चला देते थे। खुशी पहले भी नकली नोट बनाने और चलाने के आरोप में जेल जा चुका है।

एसटीएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है। आरोपितों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एएसपी ने बताया कि इन बदमाशों के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। बुधवार को बदमाशों को जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version