Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूसी लदे ट्रक से चार करोड़ की गांजा बरामद, चालक व परिचालक गिरफ्तार

smuggler arrested

smuggler arrested

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने सोनभद्र से करीब 11 कुण्टल अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद हुए गांजे की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ आंकी जा रही है। तस्कर भूसी भरे ट्रक में गांजा उड़ीस से लादकर नैनी प्रयागराज सप्लाई करने जा रहे थे।

निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि विगत काफी दिनों से जमीनी तंत्र से गांजे की सप्लाई की सूचनायें मिल रहीं थीं। मंगलवार को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रक में गांजे की भारी खेप लेकर सोनभद्र से गुजरने वाले हैं। इस पर यूपी एसटीएफ और सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम ने लोढ़ी टोल प्लाजा मारकुण्डी पर पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी।

कुछ ही देर में मौके ट्रक यूपी 70 एटी 4135 पहुंच गया। टोल प्लाजा के पास भारी पुलिस बल देखकर ट्रक चालक गाड़ी समेत भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस टीमों ने घेराबन्दी कर ट्रक रूकवा लिया। ट्रक की जामा-तलाशी के दौरान भूसी से भरी बोरियों के बीच अवैध गांजा बरामद हुआ है।

जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पिता-पुत्र घायल

पुलिस के मुताबिक ट्रक से 10 कुण्टल 62 किलो गांजा बरामद हुआ है। बरामद हुए गांजे की अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक लालबिहारा बमरौली धूमनगंज प्रयागराज निवासी राम सिंह ननका और क्लीनर नयापुरवा सोराव प्रयागराज निवासी संजय ङ्क्षसह पटेल लल्लू बताया है।

पूछताछ में आरोपितों ने कबूला कि बरामद हुआ गांजा उड़ीसा के बलनगीर से गाड़ी में लाद कर ला रहे थे। उक्त गांजा गंगोत्री नगर नैनी प्रयागराज निवासी केसरवानी और प्रदीप ने मंगवाया था। मादक पदार्थ के कारोबार से जुडे अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है।

Exit mobile version