Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार साइबर ठग गिरफ्तार

Cyber Thugs

Cyber Thugs arrested

गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बुधवार को एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज अख्तर पाशा समेत चार साइबर ठगों (Cyber Thugs) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह लोग मोबाइलों पर फोन करके लोगों से सस्ता बीमा पॉलिसी व लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। खास बात यह है कि यह गिरोह परवेज पाशा के दिलशाद गार्डेन स्थित आवास से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लग्जरी कार, 13 मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। अब तक यह लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को तीन शिकायती पत्र इनको प्राप्त हुए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह गैंग एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज अख्तर पाशा के आवास से संचालित किया जा रहा है।

पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि यह लोग पहले फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड के आधार पर बैंकों में खाता खुलवा लेते थे। इसके बाद लोगों को फोन करते थे और उन्हें सस्ता बीमा पॉलिसी तथा लोन दिलाने के नाम पर उनसे इन खातों में पैसा डलवाकर फिर निकाल लेते थे।

उन्होंने बताया कि अभी तक यह लोग करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तार लोगों में परवेज अख्तर पाशा के अलावा साहिबाबाद के डीएलएफ निवासी विनोद अरोड़ा और नंद नगरी निवासी सौरभ, दिलशाद गार्डेन निवासी अमन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह से और भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि परवेज अख्तर पाशा ने पिछले दिनों पार्टी के वर्तमान महानगर अध्यक्ष मनमोहन गामा पर भी किसी बात को लेकर फायरिंग की थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इन दिनों वह जमानत पर था।

Exit mobile version