Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, 7.40 लाख नकद व एटीएम-असलहे बरामद

Arrested

arrested

कुशीनगर। कार्ड बदलकर एटीएम से दूसरों के खाते से नकदी निकालने के माहिर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार (Arrested) करने में कुशीनगर पुलिस ने सफलता हासिल की है। ठगों के पास से पांच एटीएम, 7.40 लाख नकदी के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार ठगों पर नकबजनी कर चोरी का भी आरोप हैं।

जिला पुलिस कार्यालय में बुधवार को साइबर ठगों की गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल ने किया। उन्होंने बताया कि बीते दो माह पूर्व 28 अगस्त को विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर झरही तमकुहीराज में हुयी नकबजनी की घटना के संबंध में थाना पटहेरवा में पंजीकृत मुकदमा की विवेचना के दौरान स्वाट, सर्विलांस, साइबर व थाना पटहेरवा व तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम को यह सफलता मिली।

घटना का सफल अनावरण करते हुए महुअवा कांटा एनएच कट के पास से वारदात में शामिल गोरखपुर का धर्मेन्द्र यादव उर्फ कोईला, सिवान बिहार का साहिल उर्फ कार्तिक, गोरखपुर का सुधीर सैनी व अमन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है।

अभियुक्तों के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये सात लाख 40 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, दो असलहा, तीन बाइकें बरामद हुई हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने अन्य कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया।

एसपी ने बताया कि अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है। इनके विरुद्ध आस-पास के जनपदों व बिहार में चोरी, ठगी, मुठभेड़ जैसी घटनाओं के आरोप में विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। सफल अनावरण में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा, प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार राय थाना तमकुहीराज, मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल, निरीक्षक अमित शर्मा की टीम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

Exit mobile version