Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वर्षाजनित हादसों में चार की मौत, तीन घायल

Heavy Rain

Heavy rain

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पिछले 24 घण्टे से रुक रुक कर हो रही तेज़ बारिश (Heavy Rain) के चलते अलग अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सांडी इलाके के मलबा अखवेलपुर गांव निवासी रमेश सिंह का कच्चा मकान तड़के भरभराकर गिर गया और उसके मलबे में रमेश के पिता, नाती और पुत्री शिमला दब गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनो लोगो को निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उपचार के दौरान शिमला की मौत हो गई ।

इसके अलावा पाली थाना क्षेत्र में कच्ची दीवार गिरने की दो घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। थाना क्षेत्र के अमरिता गांव के रहने वाले ओमकार चौहान के यहां बीते दिनों एक शख्स की मौत हो गई थी।

13वीं संस्कार में शामिल होने के लिए गांव की ही आशा (50) उसकी भाभी पुष्पा और पड़ोस में रहने वाली विनोद की पुत्री शिल्पी (13) एक साथ जा रही थी। रास्ते में गांव के गलियारे में एक कच्ची दीवार अचानक उन तीनों पर गिर गई जिसकी चपेट में तीनों आकर मलबे में दब गई। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां आशा और उसके कुछ देर बाद बालिका शिल्पी की मौत हो गई।

इसी थाना क्षेत्र के बाबरपुर गांव में शौच के लिए गई 73 साल की माया देवी रास्ते मे कच्ची दीवार गिरने की वजह से उसके मलबे के नीचे दब गए जिन्हें उपचार के लिए फर्रुखाबाद भेजा गया जहां उनकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही में जुटी है। पुलिस ने तीनों मामले की सूचना तहसील प्रशासन को भेजी है।

Exit mobile version