Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से चार की मौत, छह झुलसे

Lightning

lightning

वाराणसी। बारिश के दौरान बिजली (Lightning) गिरने का क्रम जारी है। पिछले 24 घंटों में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। छह लोग झुलस गए। सोनभद्र के हथवानी गांव में बिहारी लाल खरवार (45) की मौत हो गई। जौनपुर की दरना गांव निवासी उर्मिला (57) शनिवार शाम को बिजली की चपेट में आ गईं। गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया।

गाजीपुर के उसिया गांव में रविवार दोपहर को संजय कुशवाहा (36) की जान चली गई। बलिया के रेवती में मछली मारते समय पंकज साहनी उर्फ मोटक (18) बिजली की चपेट में आ गया। चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में दो जगह बिजली गिरने से छह लोग झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो मंदिरों पर गिरी बिजली (Lightning)

सोनभद्र जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने का क्रम जारी है।  नगर में स्थित हनुमान मंदिन में पूजा-पाठ चल रहा था। इसी दौरान रात करीब आठ बजे तेज बारिश के दौरान मंदिर ठीक बगल में बिजली गिरी। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरी ओर रेणुकूट के चाचा कालोनी में स्थित हनुमान मंदिर में रात में आरती हो रही थी।

बिजली बकायेदारों को सीएम योगी का तोहफा, एकमुश्त समाधान योजना की हुई घोषणा

जहां मंदिर में काफी श्रद्धालु मौजूद थे। स्थानीय निवासी राहुल सिंह ने बताया कि वो भी आरती में मौजूद थे। बिजली मंदिर के गुंबद से टकराकर नीचे चली गई। हालांकि मंदिर में मौजूद सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ रहे।

Exit mobile version