सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बोंदकी में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) ढमोला के पास नाले में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाएं, एक लड़की और एक बच्चे की मौत हुई है, जबकि कई लापता हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से 50 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही डीएम अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रपटे के सहारे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली (Tractor-Trolley) नाले को पार कर रहा था। इसी दौरान यह यह दुर्घटना हुई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने वाली संख्या में इजाफा हो सकता है। इस हादसे में बालाहेड़ी निवासी मंगलेश (55) उसी की पोती आदिति (3), टीना (13), सुलोचना (58) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सेठपाल और मांगेराम सहित 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) नाले में पलटी चार की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि गागलहेड़ी थाने के बालाहेड़ी गांव से राजस्थान के तीर्थ स्थल बॉगड़ जाने से पूर्व ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर रिश्तेदारी में जनता रोड स्थित ग्राम रंडौल जा रहे थे। जब वह देहात कोतवाली क्षेत्र में गांव बूंदकी के पास पहुंचे तो बरसात की वजह से नदी के रपटे में आए पानी से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। उस समय ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 40 से 50 श्रद्धालु सवार थे।
पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए और घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि नदी में अभी भी लगभग 10 से 12 लोग लापता हैं। पुलिस व राहत टीम उनकी तलाश कर रही है। इस मामले पर डीएम डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है, प्रशासन पीड़ित परिवारों की हर तरीके से मदद करने में लगा है। लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है।