Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AC में धमाके से लगी घर में आग, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

द्वारका। गुजरात के देवभूमि यानी की द्वारका जिले में रविवार को एक घर में आग (Fire) लगने के बाद एक बच्चे सहित परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इलाके के पुलिस इंस्पेक्टर टीसी पटेल ने बताया कि द्वारका शहर के आदित्य रोड पर स्थित घर की पहली मंजिल पर सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। उस वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था।

उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य बच नहीं सके क्योंकि आग (Fire) लगने के बाद घर की बिजली सप्लाई बंद हो गई जिससे उन्हें दरवाजे का पता नहीं चल सका।

घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और देखा कि घर की पहली मंजिल पर एक दंपति, उनकी 8 महीने की बेटी और उस व्यक्ति की मां बेहोश पड़ी हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक शख्स की दादी, जो घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में सो रही थीं, इसलिए सुरक्षित बच गईं।

‘मुख्तार को मारकर रास्ते से हटाया गया…’, भाई अफजाल ने किया बड़ा दावा

अधिकारियों ने बताया कि घर में ये आग एयर कंडीशनर (एसी) की वजह से लगी। अत्यधिक गर्म होने के बाद एसी में धमाका हो गया था। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है। मृतकों की पहचान पवन उपाध्याय (39), उनकी पत्नी तिथि (29), बेटी ध्याना और मां भवानीबेन के रूप में हुई है।

Exit mobile version