Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागेश्वर में 300 मीटर गहरे खाई में गिरी कार, चार युवकों की मौत

nainital road accident

nainital road accident

नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में दर्दनाक हादसा (Road Accident) हो गया। यहां बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग के पास रविवार सुबह करीब पांच बजे एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शवों को बाहर निकला गया।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में तीन युवक एक ही गांव के थे। बताया जा रहा है कि युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर में सरयू नदी से जल लेने आ रहे थे।

बताया जा रहा है कि गांव में नवरात्र के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए गंगाजल लेने के लिए यह युवक रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे।

इन युवकों की गई जान

कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है।

बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन बच्चों की मौके पर मौत, एक घायल

दुर्घटना में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version