लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने राजधानी लखनऊ में रविवार को चार मादक तस्करों को गिरफ्तार (Arrested)कर उनके कब्जे से छह लाख 57 हजार रूपये की नगदी बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब ढाई बजे गोमतीनगर क्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मार कर अवैध मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकद रूपये छह लाख सत्तावन हजार रूपये की नगदी बरामद की।
उन्होने बताया कि पिछले दिनो सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में कुछ लड़के व एक लड़की किसी रूम में बैठकर नोटो की गिनती करते दिखायी दिये थे।
विश्वसनीय सूत्र से ज्ञात हआ कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियोे में हुक्का पीते हुये लड़का एवं नोटो की गिनती करती हुई लड़की दिखाई दे रहे है वह दोनों अपने कुछ साथियों के साथ ‘एसवीजी गेस्ट इन’ होटल में रूके हुये हैं। यह लोग नशीले पदार्थ की खरीद फरोख्त भी करते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने होटल से चारों को गिरफ्तार (Arrested)कर लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों तरून अवस्थी,पंकज सोनकर,अजमल हुसैन और स्वास्तिका ने बताया कि उनका दोस्त आर्यन मोबाइल फोन के विभिन्न एप्लीकेशन के जरिये अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स की खरीद फरोख्त करता है। इस काम में वे भी उसका साथ देते है। पुलिस मामला दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।