उत्तर प्रदेश की सोनभद्र जिला पुलिस ने चोपन क्षेत्र में ट्रक एवं कार सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह कुन्तल 10 किलो गांजा बरामद किया,जिसकी कीमत करीब 61 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में चोपन पुलिस के अलावा स्वाट टीम, एसओजी, सर्विलांस टीम ने उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे ट्रक और कार सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
यूपी में 23 नवम्बर से खुलेंगे विश्वविद्यालय, कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालन
उनके कब्जे से छह कुन्तल 10 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये तस्करों में प्रयागराज निवासी अबरार,दिनेश कुमार यादव , राधेश्याम यादव और वाराणसी निवासी अर्जुन सिंह शामिल है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बरामद गांजा उड़ीसा से प्रयागराज लेकर जा रहे थे। गिरोह के सदस्य प्रयागराज और आस-पास जिलो में इसे बेचते है । गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।