मेरठ| 166 दिनों से पूरी तरह बंद शैक्षिक गतिविधियों के बीच कल से मेरठ-सहारनपुर मंडल के 216 कॉलेजों में स्टूडेंट पेपर देने पहुंचेंगे। एहतियात और सुरक्षा के उपायों के साथ चौ. चरण सिंह विवि में स्नातक रेगुलर-प्राइवेट और स्नातकोत्तर प्राइवेट अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कल सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएंगी।
आगरा : एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, घर के अंदर मिले अधजले शव
विवि की ये परीक्षा फरवरी से शुरू हो गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच 18 मार्च से परीक्षाएं स्थगित हो गईं। 166 दिनों से कॉलेजों में छात्र नहीं पहुंचे। पांच महीने बाद अब कॉलेजों में परीक्षाओं से रौनक लौटेगी। फाइनल इयर की इन परीक्षाओं के लिए विवि ने उक्त दोनों मंडल में 216 केंद्र बनाए हैं। पेपर आठ से दस, 11:30-1:30 और 2:30-4:30 बजे की पाली में होंगी। विवि ने परीक्षा सामग्री केंद्रों पर भेजते हुए समस्त तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीएम को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है।
आगरा : एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, घर के अंदर मिले अधजले शव
बीएड का कार्यक्रम बदलेगा
10 सितंबर से प्रस्तावित बीएड फाइनल इयर की परीक्षाओं में बदलाव हो रहा है। ये परीक्षाएं पीछे हटेंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रूप नारायण के अनुसार विवि आज बीएड का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम और केंद्रों की सूची जारी करेगा। सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा में नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के चलते हटेंगे। विवि जल्द ही इनकी घोषणा करेगा।