कानपुर। साढ़ थाना पुलिस ने तालाब के पीछे सजी जुआरियों (gamblers) की फड़ पर छापेमारी की। मौके से चार जुआरियों को दबोच लिया गया और बरामद नकदी व अभियुक्तों पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर इलाके में पुलिस टीमें अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि लाखनखेड़ा तालाब के पास मकान के पीछे से कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है।
जुआरियों के होने की जानकारी पर टीम के साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान चार जुआरियों को दबोच लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में सन्तोष पुत्र रामभजन, अमित पुत्र सोनी पाल, कुलदीप पुत्र जयराम पाल व शैलेन्द्र पुत्र जयराम पाल हैं।
जुआरियों के पास से नकदी व ताश की गड्डी मिली है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
जुआरियों को दबोचने वाली टीम में एसओ के साथ उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, उप निरीक्षक अजय यादव, उ0 नि0 विक्रान्त, कांस्टेबल मुनेश कुमार शामिल रहें।